September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर01सितम्बर24*बृहद रोजगार मेले का उप मुख्यमंत्री के द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

मिर्जापुर01सितम्बर24*बृहद रोजगार मेले का उप मुख्यमंत्री के द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर01सितम्बर24*बृहद रोजगार मेले का उप मुख्यमंत्री के द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

मिर्जापुर : 1 सितम्बर 2024 *मझंवा विधानसभा अन्तर्गत चन्दईपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेला का उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन सहित विधायकगण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारम्भ*

रोजगार मेला में 60 कम्पनियों के द्वारा लगाए गए स्टाल 4298 को मिला रोजगार

गरीब परिवार में जन्म लेने के कारण प्रधानमंत्री गरीबों के दुख दर्द को समझा-60 लाख गरीब
बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का किया जा चुका है वितरण

80 करोड़ लोगो को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत मिल रहा है लाभ-गरीब के लिए सरकार का सर्वश खजाना न्यौछावर -उप मुख्यमंत्री

पूरे प्रदेश में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में सरकार प्रयासरत

मीरजापुर | जनपद के विधानसभा मझंवा के अन्तर्गत ग्राम चन्दईपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले श्री आशीष पटेल, मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर के अलावा सांसद भदोही डाॅ विनोद कुमार बिन्द, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, विधायक राबटर्सगंज भूपेश चैबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह, जिला अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी रामा आसरे बिन्द, अध्यक्ष जिला कापरेटिव जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण सोहन लाल माली उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उप मुख्यमंत्री व मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें व मंत्री श्रम एवं सेवायोजन को को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा विधायकगण सहित सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
आयोजित रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण के द्वारा 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण व 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड/सामुदायिक निवेश निधि/बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मंेकिग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 06 बैंक/विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतिकात्माक रूप से 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार ओ0डी0पी0 योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतिकात्मक रूप से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा कस्टम हायरिंग सेंन्टर/फार्ममशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए, पंजीकरण कराने वाले बच्चों में 3717 आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगो को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।
रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजर सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार हैं यह सरकार देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैया कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में वृहद रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी कार्य प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय आजिविका मिशन की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं का समूह बनाकर इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिससे वे स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैं आगे भी प्रत्येक बेघर परिवार को छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार कटिबद्ध हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.