कानपुर नगर01सितम्बर24*एकल कनेक्ट द्वारा ग्रामीण शिक्षा मे योगदान देने वाले दानवीरों का सम्मान।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
आज कानपुर मे सीएस जेएम यूनिवर्सिटी मे एकल कनेक्ट द्वारा एक प्रोग्राम का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय सुधांशु त्रिवेदी, यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ विनय पाठक, एकल कनेक्ट के अध्यक्ष डॉ. एएस प्रसाद और सरक्षक सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी स्पीच मे कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने एकल कनेक्ट द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की और कहा जहाँ सरकार नहीं पहुंच पा रही वहां यह एकल समूह पहुंचकर शिक्षा का प्रसार कर रही कानपुर के प्रसिद्ध ऑर्थो डॉक्टर एएस प्रसाद और उनके सहयोगी द्वारा चलाये जा रहे इस एकल कनेक्ट का लक्ष्य उन ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर शिक्षा का बढ़ाना है जहाँ आज भी बच्चे शिक्षा से वंचित है उनको एक अच्छी शिक्षा दिलाकर देश को शशक्त और मजबूत बनाना है डॉ. प्रसाद ने इसका नाम एकल कनेक्ट इसीलिए रखा की एकल का अर्थ सबको एक साथ रखना जिसमे छात्रों शिक्षको और इस पहल मे अपना योगदान देने वाले दानवीरों को एक सूत्र मे बांधे रखना है यही एक सँस्कारित शिक्षा का पहला पाठ होगा उन सभी बच्चो के लिए की हम घर पर हो या बाहर अगर एक साथ है तोह किसी भी परस्थिति का सामना मजबूती के साथ कर सकते है उनके द्वारा किये गए इस पहल को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है एकल कनेक्ट ने ग्रामीण शिक्षा के प्रति जो प्रतिबद्धता ली है उसमे कानपुर के कई दानवीरों का सहयोग मिल रहा है और कोई शिक्षा प्रेमी इस अभियान मे अपना योगदान करना चाहे तोह वो भी कर सकता एकल कनेक्ट का लक्ष्य देश मे अधिक से अधिक एकल विद्यालय खोलने का है जिसमे गरीब और जरूरतमंद बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल पाए इस अभियान मे अपना योगदान देने वाले 30 दानवीरों को कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया इसमें प्रमुख लोग से दीपक कोठारी, मनोज अग्रवाल, ऋषि जालान,राधिका खेमका, महेंद्र मोहन गुप्ता,विनीत लोहिया, राजकुमार लोहिया और भी अन्य शामिल थे एकल कनेक्ट ने आये हुए सभी सम्मानित लोगो का आभार व्यक्त किया.
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,