प्रयागराज27अगस्त24*कोलकाता की बेटी को न्याय दिलाने के लिए ईसाई समुदाय के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
प्रयागराज
कोलकाता में डॉक्टर बेटी के साथ हुए बलात्कार वह हत्या मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है तो उसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में मैं भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है और बेटी को न्याय दिलाने के लिए ईसाई समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे हैं और कैंडल मार्च निकाला है बता दें डायसिस ऑफ लखनऊ बिशप मोरिस एडगर दान के नेतृत्व में गर्ल्स हाई स्कूल से लेकर पत्थर गिरजा घर तक एक कैंडल मार्च निकाला गया और साथ ही यहां पर पहुंच कर लोगों ने बेटी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करने की मांग की है साथी दोषियों के खिलाफ फांसी की कार्रवाई करने की मांग की है
:बिशप मोरिस एडगर दान
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।