अनूपपुर27अगस्त24*जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिपं. सीईओ ने लोगों की सुनी समस्याएं
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)27 अगस्त 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिले के 78 लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सकोला तहसील कोतमा के मोतीलाल साहू ने फौती नामांतरण कराए जाने, ग्राम चोंड़ी तहसील कोतमा के प्रीतम केवट ने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब का लीज पट्टा दिलाए जाने, ग्राम हर्री तहसील अनूपपुर के रामसुन्दर राठौर ने राजस्व निरीक्षक अनूपपुर एवं हल्का पटवारी पिपरिया द्वारा उनके पट्टे की भूमि का गलत तरीके से नक्शा तरमीम किए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बीड़ के सरपंच धनसिंह मरावी ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने, ग्राम हर्री तहसील अनूपपुर के जमुना प्रसाद राठौर ने तिपान नदी में बांध बनाए जाने के कारण उनकी उपजाऊ भूमि डूब जाने, ग्राम दुलहरा तहसील अनूपपुर की सविता पटेल ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, अनूपपुर के राजेश पटेल ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने, वार्ड नं. 10 कोतमा के श्री लक्ष्मण सोनी ने पुत्री के बीमारी के ईलाज हेतु सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें