January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर26अगस्त24*श्री गंगानगर पति के दोस्त ने धोखे से किया विधवा का यौन शोषण, वीडियो वायरल की दी धमकी, आरोपी गिरफ़्तार*

जयपुर26अगस्त24*श्री गंगानगर पति के दोस्त ने धोखे से किया विधवा का यौन शोषण, वीडियो वायरल की दी धमकी, आरोपी गिरफ़्तार*

जयपुर26अगस्त24*श्री गंगानगर पति के दोस्त ने धोखे से किया विधवा का यौन शोषण, वीडियो वायरल की दी धमकी, आरोपी गिरफ़्तार*

*जयपुर:* श्रीगंगानगर सदर थाना क्षेत्र में एक विधवा से शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि मामला कोतवाली में 24 जुलाई को दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी अबोहर क्षेत्र गांव अचड़की निवासी गुरजिन्द्र सिंह पुत्र कौर सिंह मजबी सिख फरार था। ऐसे में कोतवाली के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कूकणा की अगुवाई में पुलिस दल ने पंजाब में डेरा डाला। इस जांच दल ने आरोपी के अपनी मौसी के घर फाजिल्का क्षेत्र लंबी थाना क्षेत्र गांव दिरोन खेडा में होने की सूचना मिली। वहां जाकर इस आरोपी को काबू किया।

*सांवत्ना देने आया, हमसफर बनाने का दिखाया सब्जबाग:*

पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी गुरजिंद्र सिंह उसके पति का दोस्त हैं। उसके पति की वर्ष 2022 में मृत्यु होने के उपरांत यह आरोपी सांत्वना देने के लिए उसके पास तीन चार बार आया था। इस दौरान अपनी बातों में हमसफर का सब्जबाग दिखाया। उससे नियमित रूप से मोबाइल पर संपर्क करने लगी। आरोपी ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह शादी करने के दस्तावेज नहीं बना सका है। ऐसे में उसने 50 हजार रुपए मांगे, यह राशि लेकर वह गोलबाजार के पास एक होटल में 23 अप्रेल 2023 को गई तो वहां चाय पीने के बहाने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। नशे में अचेत होने के दौरान उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उससे तीन दिन तक यौन शोषण किया।

*पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया:*

पीड़िता ने रिपोर्ट में आगे बताया कि इसी प्रकार तीन फरवरी 24 को भी होटल में बुलाकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। प्रीतपाल सिंह के नाम के व्यक्ति को अपने भाई के रूप में परिचय कराया। उसे शादी के दस्तावेज बनाने की नौटंकी भी की। अब उसे पता चला कि आरोपी गुरजिन्द्र सिंह किसी राजविंद्र कौर नाम की लडकी के साथ शादी करना चाहता है, इस युवती को वह भगा ले गया। पुलिस ने गुरजिन्द्रसिंह व प्रीतपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.