वाराणसी 25 अगस्त 24*सामनेघाट में दो युवकों और एक युवती की गंगा जी मे डूबने से हुई मौत*
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के आगे कच्चे घाट में
युवती किसी तरह पानी मे गिर गई.उसको बचाने गये 2 युवक भी डूब गये.डूबने की सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची.मौके पर राहत बचाव काम जारी है.
एक युवक का शव बरामद हो गया है।बाकी 2 की तलाश जारी है।मौके पर एसीपी धनञ्जय मिश्र और थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौजूद है। वैभव सिंह(21) वर्ष निवासी चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना का रहने वाला है जो एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है।दूसरा ऋषि जिसकी उम्र लगभग 21वर्ष है वह भी वही का रहने वाला है ।लड़की सोना उम्र 19 वर्ष जो फिजियोथैरेपी की ट्रेनिंग कर रही है द्वितीय वर्ष की छात्रा है।वैभव सिंह विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर से लॉ कर रहा है ऋषि कुमार BA तृतीय वर्ष एम एस कॉलेज का छात्र है और सोना सिंह फिजियोथैरेपी का पटना से कोर्स कर रही है।
जल पुलिस और एनडीआरएफ डूबे छात्रों को खोज रही है।छात्र वैभव सिंह का शव मिल गया है।
अन्य 2 की तलाश जारी है
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम