कुशीनगर24अगस्त24*रोक के वावजूद तमकुहीराज क्षेत्र में चल रहा गैर मान्यता प्राप्त दर्जनों विद्यालय
बीएसए ने गैर मान्यता वाले विद्यालयों को बन्द कराने का दिया है आदेश
कोचिंग सेन्टर के आड़ में चल रहे है कुछ विद्यालय
अवैध रूप चल रहे विद्यालय परिषदीय विद्यालयों को दिखा रहे हैं ठेंगा
तमकुहीराज। कुशीनगर।
तमकुहीराज क्षेत्र में एक बार फिर बिना मान्यता वाले विद्यालयों की बाढ़ सी आ गई है। हर गली और गांव में चोरी चुपके अनेकों विद्यालय बिना मान्यता के चल रहे है। कुछ विद्यालयों को कोचिंग सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा है। बिना मान्यता के स्कूल चलाने वाले संचालक एक तरफ छात्रों का भविष्य अधर में लटकाने को तुले है ताकि भविष्य समाप्त हो और वही दूसरी तरफ परिषदीय विद्यालयों को ठेंगा भी दिखा रहे है।
इधर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किसी भी दशा में बिना मान्यता वाले स्कूलों के संचालन पर रोक लगा रखने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए है। वहीं क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से अवैध तरीके से ऐसे विद्यालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे है। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध तरीके से चलाए जाने वाले इन विद्यालयों में किसी भी मानक का अनुपालन नही हो रहा है। वहीँ बच्चों के अभिभावकों से फीस, ड्रेस किताब कापी जूता मोजा टाई आदि के लिए मोटी रकम वसुली जा रही है। इधर अप्रैल में अभियान चलाकर कुछ विद्यालय तो बन्द कराए गए स्कूल एक बार फिर खण्ड शिक्षा अधिकारी के मिलीभगत से खुल गए है। सील किये गए विद्यालयों को पुनः खुल जाना लोगो मे खासे चर्चा का विषय बन गया है।
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*