भिण्ड21अगस्त24*ग्राम पंचायत अचलपुरा वासियों ने विधायक जी का किया आभार व्यक्त*
ग्राम पंचायत अचलपुरा में बेहड़ हनुमान जी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत अचलपुरा के सैकड़ो लोगो ने नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में लहार पहुँच कर माननीय विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया का स्वागत कर आभार व्यक्त किया साथ मे मिहोना मंडल महामंत्री अम्बरीश कौशिक ने विधायक जी से ग्राम की अन्य समस्याओ के बारे में भी अवगत कराया तो विधायक जी ने सभी समस्याओं के निदान के लिए महामंत्री अम्बरीश कौशिक से जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने का वादा किया जिससे ग्राम अचलपुरा वासियो को कोई समस्या ना रहे।सभी ग्रामवासियो ने विधायक जी का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया ।
साथ मे मनोज दुबे,श्यामजी दुबे,ब्रजेश महंत,रामजी दुबे,नीरम मूढोतिया, आशीष दुबे,विकाश दीक्षित एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*