हरिद्वार रुड़की20अगस्त24*उत्तराखंड में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को लेकर मंगलौर विधायक ने निकाला कैंडल मार्च
अरशद हुसैन 9997204820,8077032827
एंकर , मंगलौर विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन और उनके सैंकड़ो संर्थको के साथ मंगलौर बस अड्डे से लेकर मंगलौर पुलिस चौकी तक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में एक नर्स की हत्या कर उसके चेहरे को किसी एसिड से क्लीन कर डाला और उसकी जाँच भी सही स्तर पर नही की जा रही वही बस चालको द्वारा भी एक नाबालिग बच्ची से गैंग रेप किया गया है इसी के चलते अब लगता है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था कितनी लचर हो गई है जो अपराधों पर रोक नही लग पा रही इतना ही नही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जहां जहाँ भाजपा शासित प्रदेश हैं उन सभी मे कानून व्यवस्था बहुत खराब हो चली है इसी को लेकर आज यह कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को चेताने का काम किय
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।