मथुरा14अगस्त24*श्रावण मास में आने वाले आगामी रक्षाबंधन को लेकर बी के पूजा पहुंचे जिला अधिकारी को राखी बांधने
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
आगामी रक्षाबंधन के पर्व को लेकर ब्रह्म कुमारी आश्रम से बीके पूजा वह बीके मनोज पाई बीके कृष्णा पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को राखी बांधने श्रावण मास में रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ा ही पावन माना जाता है वह भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है इस पावन अवसर पर सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधते हैं वह उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं ठीक उसी प्रकार भाई भी अपनी बहन के सरों पर हाथ रखकर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं वह बुराई और तकलीफों से बचाने का दृढ़ निर्णय लेते हैं इसीलिए इस बंधन को रक्षाबंधन कहा जाता है जिलाधिकारी कार्यालय पर रखियो से थाल सजा हुआ लेकर कार्यालय पर ही बैठकर की रक्षाबंधन की सारी रस्में पूर्ण
More Stories
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।