लखनऊ12अगस्त24*अमरनाथ समिति द्वारा प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मोहनलालगंज नगर पंचायत मऊ में श्रावण मास अमर नाथ सेवा समिति ने गोसाईगंज मुख्य मार्ग रोड निकट सिनेमा हाल के पास प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसके शुभारंभ के मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ,शिव प्रकाश गुप्ता बेटू, गौरव पांडेय, प्रशांत गुप्ता ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ कराया ,जिसमे भक्तो ने अनेकों व्यंजनों में प्रसाद वितरित किया । श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया भगवान शिव का विशाल भंडारा का आयोजन हुआ और सुंदर-सुंदर झांकियां का भक्तों ने आनंद उठाया
प्रसाद में प्रातः काल में चावल कढ़ी,सब्जी पूड़ी प्रसाद में शामिल थे । दूर दूर से आए भक्तो ने पूजा अर्चना कर बम बम भोले के जयकारों की गूंज मचा दी,प्रत्येक भक्त के अनायास मुख से भगवान भोले शंकर के जयकारों की गूंज उठी ,साथ ही “जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी ” के साथ सभी सेवादार भक्तो की सेवा में जुटे थे।अमरनाथ सेवा समिति में शशांक गुप्ता अभिषेक गुप्ता, दीपांशु गुप्ता ,रचित गुप्ता ,दीपक गुप्ता हरिकेश गुप्ता, विवेक , प्रखर गुप्ता, नीरज गुप्ता विष्णु गुप्ता पत्रकार , पंकज गुप्ता , रूपांशु गुप्ता, संदीप गुप्ता ,दशरथ शुक्ला,मदनमोहन मिश्रा राघव दीक्षित , अनुज पांडे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।