July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर7अगस्त24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर7अगस्त24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर7अगस्त24*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों की क्राइम रिपोर्ट

थाना रामपुर मनिहारान,थाना कुतुबशेर,थाना चिलकाना,थाना तीतरों,थाना गंगौह, कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर*

*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की 4 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,एक लूटेरा लूट के 2 हजार रूपए नकद एवम नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार,,एक वारंटी भी पकडा*

*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की एक नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,9 ग्राम अवैध स्मेक के साथ इरफान गिरफ्तार*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा छात्रो के साथ मारपीट कर,जाति सूचक शब्दो के साथ साथ जान से मार डालने की धमकी देने वाला वांछित*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस ने भी गिरफ्तार किया एक शातिर वारंटी,भेजा जेल*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा की एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली अलग अलग पुलिस टीमो उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम मायाराम अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ छापामारी करते हुए चार शातिर वारंटियों शौकीन पुत्र शौकत व नौशाद पुत्र शौकत दोनों ही भाई निवासी गांव हलगोया,शाहरुख पुत्र खालिद निवासी ग्राम कांकरकुई एवम असलम पुत्र जमीर निवासी ग्राम चुन्हैटी को किया गिरफतार।और यदी इन सभी के अपराधिक इतिहास की बात की जाए,तो यदी आप सुनेंगे,तो हैरत में पड़ जाएंगे।इसके अलावा
*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राम बाबू सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग के दौरान अम्बाला रेलवे पुल के पास से एक ऐसे शातिर लूटेरे को नाजायज चाकू एवम लूट के 2000 रूपए नकद के साथ पकड़ा,जिसने स्कूटी पर सवार हो अपने एक साथी की मदद से एक थ्री व्हीलर में ट्रैवल कर रही एक महिला से पर्स छीना था और फरार हो गए थे,लूटे गए पर्स में कुछ चांदी की ज्वेलरी एवम 2500 रूपए नकद थे।इन बदमाशों ने सभी ज्वेलरी को बेचकर सारा पैसा आपस में बांट लिया था।और यही नहीं *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराह चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते भी एक शातिर वारंटी शाहरुख पुत्र अहसान निवासी ग्राम भाऊपुर को किया गिरफतार। *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार एवम आकाश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान सीकरी खुर्द रजवाहे की पटरी भोजपुर गुर्जर की और जाने वाले रास्ते से एक शातिर नशा तस्कर इरफान पुत्र मौहम्मद इनाम निवासी भोजपुर गुर्जर को 9 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छात्रों के साथ मारपीट कर,गाली ग्लोच व जान से मार डालने की धमकी के साथ साथ जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने वाले वांछित कादिर उर्फ भाऊ पुत्र चांद निवासी राहत वाली गली तकिया को तकिया जाने वाले मोड़ से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि छात्रों के साथ मारपीट करने वाला कादिर लगभग 3 महिने से फरार था,जिसे आज पकड़ लिया गया।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ दबिश देते हुए एक शातिर वारंटी अहसान पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम बाढी माजरा को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी फरमान उर्फ करहल पुत्र मौत,अफजाल निवासी उपवन विहार निकट काली मंदिर को किया गिरफतार।
इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ललित तोमर ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सरफराज पुत्र शहजाद निवासी चौकटा दरोदगान पुल कम्बोह को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.