अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट मो 9455572878,
अयोध्या6अगस्त24*सीएम योगी के आगमन से पूर्व तैयारिया पूर्ण, दो दिनों दौरे पर आज आयेंगे योगी।
Anchor: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी का आज दो दिनों पहली बार अयोध्या दौरा है। उनके आगमन से पूर्व अयोध्या राम कथा पार्क, हेली पैड पर व्यापक रूप से तैयारिया चल रही है। सीएम आज शाम 4 बजे आयेंगे । वे पहले राम लला, हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। फिर समीक्षा मीटिंग, विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं से भी मिलेंगे। जीत की रणनीति बनाएंगे। मिल्कीपुर विधान सभा को कैसे जीता जाए। रणनीति बनाएंगे। इसके साथ ही संतो से मिलेंगे। रात्रि अयोध्या सरयू होटल में रुकेंगे। भदरसा रेप कांड की पीड़िता के घर भी जा सकते है। वे कल परमहंस राम चंद्रदास की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे दिग्म्बर अखाड़ा में। इसके बाद वे अंबेकडकर नगर जायेंगे। उनके आगमन से पूर्व व्यापक तैयारिया की जा रही है। Visual …wkt वासुदेव यादव अयोध्या
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*
कौशाम्बी6जुलाई25*इमाम हुसैन की याद में नम हुईं आँखें: संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक मना मोहर्रम*