May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30सितम्बर*_विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर लगेंगे कैंप।_*

औरैया30सितम्बर*_विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर लगेंगे कैंप।_*

औरैया30सितम्बर*_विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर लगेंगे कैंप।_*

*_औरैया 30 सितंबर 2021_* – _किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों जिनकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें रुकी हो, जिनका आधार संख्या इनवेलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लेखित नाम के अनुरूप डेटाबेस में नाम फीड नहीं हुआ है, के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण त्रुटि सुधार हेतु कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवेलिड आधार और आधार के अनुरूप नाम सही कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही ना होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से दिनांक 13 अक्टूबर 2021 के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद ली जा सकती है।_

????????

*_जिला सूचना कार्यालय, औरैया_*

????????

About The Author