April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा30सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

इटावा30सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[30/09, 9:41 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर *

बुजुर्ग महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की ।।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिलिया कटहरा गाँव की रानी देवी पत्नी सिपाही लाल ने पुलिस से शिकायत की है कि गुरुवार की सुबह आठ बजे नामजद महिला ने अकारण गाली गलौज करते हुये डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया ।

पीडित बुजुर्ग महिला के अनुसार नामजद महिला आये दिन परेशान करती है बुधवार को भी बिना किसी कारण मारपीट करने पर आमादा हो गयी थी ,पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

भरथना से ‌- अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[30/09, 9:42 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर*

घर के पिछवाड़े की दीवार फांदकर घुसे बदमाश सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर चम्पत हुए।ग्रहस्वामनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगूपुर गांव की बीना देवी के अनुसार उंसके पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नॉकरी करते है,वह बच्चो सहित गांव स्थित मकान में रहती है,मंगलवार की रात को जब वह बच्चो सहित घर में सो रही थी,उसी दौरान अज्ञात बदमाश घर के पिछवाड़े बनी करीब 10 फुट ऊंची दीवार फांदकर घुस आए और संदूक खोलकर उसमें रखे सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी,दो अंगूठी,चांदी की दो जोड़ी पायले,एक करधनी चोरी कर ले गए।पीड़िता के अनुसार घटना की जानकारी नींद से जागने पर कमरे में जाकर हुई जहां रखा संदूक खुला व सामान बिखरा पड़ा दिखा।घटना स्थल का डायल 112 पुलिस ने मौका मुआयना किया।

वही घटना की जानकारी होने पर घर वापस आए पीडिता के पति नंद किशोर ने बताया कि अज्ञात बदमाश लगभग सवा लाख कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए।घटना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

फ़ोटो

भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[30/09, 9:45 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर*

पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग में पाबंद किया ।

उपनिरीक्षक ओमप्रकाश के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गाँव के राजेश कुमार के खिलाफ पैसे के लेन देन को लेकर वाद विवाद करने की शिकायत पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई।

उपनिरीक्षक काशिफ के अनुसार  क्षेत्र के नगला भारा के थान सिंह व चरण सिंह के खिलाफ दूसरे पक्ष से गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[30/09, 9:48 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर*

पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक रहीश पाल सिंह के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत पाली खुर्द गाँव की कुसुम लता को गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 319/16 के अंतर्गत धारा 323, 504 ,354 व पाक्सो एक्ट आदि के तहत मामला दर्ज था ।

उपनिरीक्षक दर्शन सिंह के अनुसार कस्वा के मोहल्ला गोविंद नगर की सुषमा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 267/12 के अंतर्गत धारा 147 , 323 , 504 व 506 के तहत मामला दर्ज है।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[30/09, 9:49 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर*

नगर पालिका परिषद भरथना  द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के जयोत्री  एकेडमी एवं होली प्वाइंट एकेडमी  में स्वच्छता गोष्ठी  का आयोजन किया गया व इन विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जयोत्री एकेडमी के 30 छात्राओं व होली प्वाइंट एकेडमी के 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

चित्रकला प्रतियोगिता में  जयोत्री एकेडमी की प्रीती झा ने प्रथम द्वितीय स्थान आनंदी, तृतीय जेनिस सोनी व होली पॉइंट की युक्ता यादव ने प्रथम, अंशिका तोमर ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया,विजेता प्रतिभागियों को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,ईओ रामआसरे कमल आदि ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

वही स्वच्छता गोष्ठी में पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह के द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी और सभी से स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया।अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है कृपया सभी लोग कर्मचारियों का सहयोग करें और इधर-उधर कूड़ा ना फेंकेl

कार्यक्रम के दौरान जयोत्री एकेडमी के प्रबंध निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा, होली पॉइंट के प्रबंधक प्रदीप पांडेय सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील कुमार, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे l

फ़ोटो

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[30/09, 9:51 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर*

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत मामले से नाराज व्यापारियों ने एसडीएम नहनेराम को ज्ञापन देकर पत्नी को सरकारी नॉकरी व आश्रितों को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने व दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई की मांग की।

एसडीएम नहनेराम को उनके सरकारी आवास में गुरुवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) भरथना के अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी व उनकी टीम द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में दोषी लोगो के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्यवाई करने की मांग करते हुए मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नॉकरी व आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये देने की मांग की है।

ज्ञापन देने के दौरान उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता,सुमित गुप्ता,महामंत्री चेतन स्वरूप पोरवाल,कोषाध्यक्ष इमरान खान,अनुराग गुप्ता,अभिनव दीक्षित,विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

About The Author