भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर4अगस्त24*पीरपैंती थाना का फरार अभियुक्त तथा 25,000/-रू0 का इनामी दिल्ली से गिरफ्तार।
भागलपुर बिहार में पीरपैंती थाना कांड सं0-146/21 जो हत्या एवं एस०सी०/एस०टी० एक्ट से संबंधित है, का अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव कई वर्षों से फरार चल रहा था।
इसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रू0 का इनाम भी घोषित किया गया था।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरपैंती के निगरानी में एक टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा दिनांक- 02.08.24 को अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव को दिल्ली से विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणी :- सुभाष चंद्र यादव, पे०-दिपनारायण यादव, सा०-हरिशपुर, थाना-पीरपैंती, जिला-भागलपुर।आपराधिक इतिहास – पीरपैंती थाना कांड सं0-222/19, धारा-341/323/379/307/504/354ए/506/34 भा०द०वि० ।
छापेमारी दल की विवरणी :-पु०नि० नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, पीरपैंती थाना,पु०नि० धनंजय कुमार, डी०आई०यू०,पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू० ,पु०अ०नि० बब्लू कुमार, पीरपैंती थाना,सि0 / बच्चन कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, गुलशन कुमार सभी डी०आई०यू० इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*