आगरा3अगस्त24*ताजमहल की सुरक्षा मै बड़ी चूक*
*हिंदूवादी संगठन के दो लोगों द्वारा ताजमहल मै काबड़ का जल चढ़ाने का किया दावा*
*वीडियो बनाकर किया वायरल*
आगरा। जनपद मथुरा के निवासी दो युवकों ने दावा किया है कि उन्होंने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ा दिया। शनिवार की सुबह दोनों युवकों ने ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया और इसका वीडियो भी वायरल किया है। ताज सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पानी की बोतल के साथ पकड़ लिया। सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है पकड़े गए दोनों युवकों ने हिंदू महासभा से जुड़े होने की बात कही हैं और उनकी पहचान मथुरा के वीनेश और श्याम के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं की गई है अब पुलिस अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि ताजमहल में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने बताया है कि उक्त दोनों युवकों ने जल जैसा कुछ चढ़ाया है। सुरक्षा के लिहाज से ताजमहल अतिसंबेदन क्षेत्र माना जाता है और प्रशासन उसकी सुरक्षा मै लाखों रुपए पानी की तरह बहा रहा है फिर भी अगर इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो चिंता का विषय है प्रशासन को ताजमहल के साथ साथ सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की आवश्यकता है। सुरक्षा मै ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इस तरह के संगठनों को भी अपने निशाने पर लेना होगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा से इस संदर्भ मै वात की तो उनके द्वारा इन युवकों का अखिल भारत हिन्दू महासभा रविंद्र कुमार द्विवेदी के संगठन से किसी प्रकार का कोई लेना देना नही है। वही दूसरी ओर अखिल भारत हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने भी इन ताजमहल पर जल चढ़ाने के मामले मै पकड़े दोनों युवकों का अपने संगठन से किसी प्रकार का संबंध नहीं बताया है ना ही ये दोनो युवक अखिल भारत हिन्दू महासभा के किसी भी पद पर कार्यरत है।
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*