July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा3अगस्त24*श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज में किया गया जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

मथुरा3अगस्त24*श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज में किया गया जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

मथुरा3अगस्त24*श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज में किया गया जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

मथुरा से रिपोर्ट कु0 सोनम यूपी आजतक

पूरे जनपद से 25 से 30 टीमों ने लिया कबड्डी खेल में हिस्सा ।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीगना स्थित श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज में बालक वर्ग के जनपद स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे आगरा मंडल से 25 से 30 टीमों ने हिस्सा लिया। क्रीडा प्रभारी रिनेश मित्तल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में पूरा उत्साह है सत्र 2024, 25 की पहली जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज में प्रारंभ किया जा रहा है। खेल संदर्भ में चयन समिति और लेखा समिति बनाई गई इसके अंतर्गत खिलाड़ियों के वजन भार को लेकर खेल कराए जा रहे हैं। कोई गलत खिलाड़ी न खेल पाए, इसके लिए कबड्डी प्रतियोगिता वजन के आधार पर कराई जा रही है। बाह तहसील, आवल खेड़ा, कागरौल के अलावा दुर दराज से टीमों ने कबड्डी खेल में हिस्सा लिया है। विजयी घोषित टीम को सरकारी प्रावधान है। खिलाड़ियों को यहां पर सर्टिफिकेट , एवं ट्रॉफी वितरित किए जाएंगे। राज्य लेवल के खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से पैसे और पूरी डाइट का भी प्रावधान है। राजकीय इंटर कॉलेज के अनिल कुमार सिंह ने बताया फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार की तरफ से खिलाड़ी छात्रों के लिए जन्म प्रमाण पत्र आधार नंबर और पैन नंबर निर्धारित किए गए जिससे कोई भी खिलाड़ी फर्जी तरीके से ना खेल पाए तथा उनके कागजातों की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य मेंबर सिंह ने बताया कि अन्य विद्यालयों से आए हुए खेल शिक्षकों की सहयोग से सभी खिलाड़ी छात्रों के डॉक्यूमेंट ईमानदारी के साथ चेक कराए जा रहे हैं और खेल को प्रारंभ किया जा रहा है एवं सभी खिलाड़ी छात्रों एवं शिक्षकों के लिए व खेल निर्णायकों के लिए सभी प्रकार की उचित व्यवस्था की गई है। विद्यालय को जनपद स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का बालक वर्ग के लिए केंद्र बनाया गया है। और सभी खिलाड़ी छात्रों के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। इसके अलावा करण सिंह इंटर कॉलेज रेलई को हराकर राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज जिले सत्रह वर्ष बालक एवं विष्णु भगवान इंटर कॉलेज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल खेला गया तथा उन्नीस वर्ष में मुकाबले अभी चल रहे हैं ।
बाइट अनिल कुमार मंडलीय क्रीड़ा सचिव
बाइट रिनेश मित्तल जनपदीय क्रीड़ा प्रभारी
बाइट मेम्बर सिंह प्रधानाचार्य, श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज
खेल के दौरान बृजेश कुमार आरबीएस कॉलेज, गोविंद सिंह आवलखेड़ा, लता चौहान, पंकज कुमार, रिनेश मित्तल, मानवेंद्र, केपी सिंह यादव, मेंबर सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य शिवा चौधरी, रामजीत सिंह, महावीर सिंह, अमित चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.