औरैया30सितम्बर*यातायत पुलिस की एक अनोखी पहल
जनपद औरैया की सदर तहसील अंतर्गत सुभाष चौराहे पर , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशन में, के के मिश्रा व् देवेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में, उनकी यातायात टीम द्वारा चलाए जा रहे , वाहन चेकिंग अभियान में हेलमेट व् मास्क न पहनने वालो की, गाड़ियों में स्टीकर लगाकर हेलमेट पहनने व् मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया, ये आज यातयात पुलिस की अपने आप में एक अनोखी पहल थी,इसके लिए वहाँ पर यातायात की इस अनोखी पहल को देखता, तारीफ कर रहा था और यातायात पुलिस को धन्यबाद दे र इस मुहीम में साथ दे रहे थे -यातायात उप निरीक्षक कायम सिंह, कॉन्स्टेबल होशियार सिंह,संतोष गुप्ता ,अलोक आदि लोग रहे।
यूपी आजतक न्यूज़ से सम्पादक कमल गुप्ता
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।