कौशाम्बी01अगस्त24*मंदिर परिसर में गुलाब का पौधा रोपण करते समय दबंगो ने युवक को पीट कर गंभीर रूप से किया घयाल*
*कौशांबी* मंदिर परिसर की ज़मीन पर फुलवारी लगा रहे युवक की दबंगो ने जमकर पिटाई की, युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसको बेहोशी हालत में छोड़कर दबंग फरार हो गए। परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुचे, जहा पर उसका इलाज़ चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र के बख़्तियारा परसीपुर गाँव के रहने वाले अभिषेक मिश्र बृहस्पतिवार की सुबह मंदिर परिसर की ज़मीन पर गुलाब के पौधा रोपण कर रहे थे। तभी पड़ोस के रहने वाले दबंगो लक्ष्मीकांत, श्रीकांत, रमाकांत आदि लोगो ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमे अभिषेक को गंभीर चोट आई है चीख़-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके की तरफ भागे तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गए। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है की जिस भूमि पर मंदिर का निर्माण हुआ है। उसको दबंग अपनी बता रहे है। और किसी भी तरह का काम वहां पर करने नही देते है। यही वजह है कि जब अभिषेक गुलाब का पौधा लगा रहा था, तो उस पर दबंगो ने हमला बोल दिया।
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।