July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सीधी01अगस्त24*सीधी में युवक की पीटकर हत्या, आरोपितों को गिरफ्तार कर घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे स्‍वजन*

सीधी01अगस्त24*सीधी में युवक की पीटकर हत्या, आरोपितों को गिरफ्तार कर घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे स्‍वजन*

सीधी01अगस्त24*सीधी में युवक की पीटकर हत्या, आरोपितों को गिरफ्तार कर घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे स्‍वजन।

सीधी। एमपी में सीधी की मड़वास में कुछ लोगों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। स्‍वजन आरोपितों को नामजद करने के साथ ही इनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। हिनौता छादा में शव रखकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगें पूरी नहीं तब तक शव नहीं उठाने देंगे। आरोपितों को फांसी की सजा मिलना चाहिए।

*मोहल्ले में ही आरोपित रहते हैं*
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मौजूद लोग मांग कर रहे हैं कि कार्रवाई होने के बाद ही अंतिम संस्‍कार करेंगे। इधर, पुलिस तीन लोगों को दबोच कर पूछताछ करने में जुटी है। मोहल्ले में ही आरोपित रहते हैं। आपस में उनके घर की दूरी पांच सौ मीटर है।

*धान लगाने के लिए मजदूर ढूंढ़ रहे थे*
मंगलवार की शाम नारायण पुत्र भास्कर द्विवेदी 44 वर्ष निवासी हिनौता घर से कुछ दूर कुशवाहा के घर जाकर धान लगाने के लिए मजदूर ढूंढने की कर रहे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में लाठी डंडा लेकर आरोपित पहुंच गए। और उसे घर के बाहर बुलाने लगे।

*मांगें पूरी नहीं तब तक शव नहीं उठाने देंगे*
हिनौता छादा में बुधवार सुबह से ही स्वजन शव लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे प्रदर्शन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही। बोल रहे-हमें न्याय चाहिए
प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं तब तक शव नहीं उठाने देंगे युवक के स्‍वजन बोले-मेरे घर की जान गई है आरोपितों को फांसी की सजा मिलना चाहिए।
लोगों की भीड़ जुटती देखकर तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

*मना करने पर बाहर खींच लिया*
कुशवाहा के मना करने पर जब युवक घर से नहीं निकला तो एक आरोपित घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगा। उसे बाहर खींच लिया। सभी ने मिलकर मारपीट करने लगे जान बचाकर घर की ओर भागने लगा बीच रास्ते में करीब 20 लोग लाठी डंडे लेकर खड़े हो गए। तब तक मारा जब तक मौत नहीं हो गई। इस दौरान बीच बचाव में कुशवाहा के साथ भी मारपीट हुई।

*भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर*
बताया गया है कि घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी रोशनी ठाकुर, थाना प्रभारी दीपक बघेला,चौकी प्रभारी केदार परौहा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.