पंजाब 27 जुलाई 2024* पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी पति व ससुर को जेल भेजा
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 26 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना सदर के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई ओमप्रकाश ने अपनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पति दिलप्रीत सिंह उर्फ दिलदीप सिंह उर्फ फौजी पुत्र बलविंद्र सिंह व बलविंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर, मोगा वार्ड नं. 49 को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार विवाहिता निर्मल कौर की शादी 4 महीने पहले हुई थी जिसका रंग काला होने के कारण ससुराल वाले उसे ताने मारते थे। उसका दिलप्रीत सिंह उसे मायके छोड़कर चला गया जिसके निर्मल कौर ने तानों से परेशान होकर नहर में कूद कर जान दे दी। मृतका निर्मल कौर के भाई अंगद सिंह पुत्र हरदम सिंह वासी रायेपुरा अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 48, 23.7.2024 108.3 (5) बीएनएस के तहत पति दिलप्रीत सिंह उर्फ दिलदीप सिंह उर्फ फौजी पुत्र बलविंद्र सिंह व बलविंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर, मोगा वार्ड नं. 49 , सास कर्मजीत कौर पत्नी बलविंद्र सिंह, ननद अमनदीप कौर पुत्र भगवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो : 2, पुलिस टीम व आरोपी पति व ससुर।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*