मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर24जुलाई2024*मंडलीय चिकित्सालय में पेेन क्लीनिक की हुई शुरूआत*
*सप्ताह में दो दिन ओपीडी की सुविधा*
मिर्जापुर। मंडलीय चिकित्सालय में बुधवार को पेन क्लीनिक की शुरूआत की गई। इस आशय की जानकारी मेडिकल कालेज के प्राचार्य विश्वजीत दास ने दी।
मंडलीय कालेज के प्राचार्य ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में स्थिति मंडलीय चिकित्सालय के कमरा नं0 106 में पेन क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध कराकर जनता को सौपने का कार्य किया गया। पेन क्लीनिक की सुविधा सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को ही मिलेगी। बुधवार को डाॅक्टर शशि कुमार गुप्ता व शनिवार को डाॅक्टर अनुराग पटेल को लगाया गया है। यह सुविधा हो जाने के बाद मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी। अभी तक लोगों को दूसरे जनपदो की ओर जाना पड़ता था और उंचे दाम की दवाइयों को सेवन करना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा हो जाने से लोगों को यह सुविधा निशुल्क दिया जायेगा। नये प्राचार्य के आने के बाद कार्य में तेजी देखने को मिल रहा है और तरह-तरह के नये कार्यो को रोज देखने को मिल रहा है। जो एक सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
More Stories
मथुरा 1 जुलाई 25* हत्या का प्रयास के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध अस्लाह व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारः-*
जयपुर01जुलाई25*फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान होटल एसोसियेशन के चुनाव सम्पन्न हुए।
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*