अयोध्या24जुलाई24*बाहरी दबंगों ने अयोध्या के शिवम गौतम पर किया प्राण घातक हमला, मुकदमा दर्ज
फ़ोटो,
अयोध्या। बीती रात बाहरी बेनीगंज के कुछ दबंगों ने श्रीराम अस्पताल स्टेशन रोड पानी टंकी के पूर्व ही एक युवक को जमकर मारा पीटा। जिसके चलते युवक के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। दबंग पीड़ित युवक शिवम गौतम पुत्र श्री राम गौतम को मारपीट कर फरार हो गए, मारने वालों में उत्कर्ष यादव, शक्ति सिंह पुत्र संचित सिंह आदि अन्य निवासी महताब बाग बेनीगंज फैजाबाद जिला अयोध्या के निवासी बताए गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची रामजन्मभूमि थाने की पुलिस ने तहरीर मिलने पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 115 (2), 352, 351 (2,)और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित शिवम गुप्ता ने उच्च पुलिस अधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। पीड़ित शिवम गौतम ने कहा है कि अभियुक्त गढ़ काफी शातिर हैं, और पुनः हमारे ऊपर प्राण घातक हमला कर सकते हैं अतः इनका गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण