अयोध्या23जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[23/07, 4:48 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *###*
*अयोध्या विकास भवन की लिफ्ट खराब होने से दिक्कत*
अयोध्या।
विकास भवन की लिफ्ट पिछले 15 दिन से खराब, ऊपरी तल पर जाने के लिए लोगों को हो रही दिक्कत, अर्थ एवं सांख्यिकी कार्यालय के दिव्यांग वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार ने भी बताई अपनी व्यथा, बैसाखी लेकर ऊपरी तल पर जाने में हो रही दिक्कत, लिफ्ट कभी चलती है तो कभी खराब हो जाती है, एक बुजुर्ग भी हुए परेशान,चढ़ते उतरते हाँफ रहा है बुजुर्ग, लिफ्ट की रिपेयरिंग को लेकर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी, सीढ़ियों से चढ़ना पड़ रहा है दिव्यांग और बुजुर्गों को।
[23/07, 4:48 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: 👉
*अच्छा बजट; महापौर*
अयोध्या।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहले बजट का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया स्वागत, कहा विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है जो विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का संकल्प है उस लिहाज से इस कार्यकाल का पहला बजट बहुत महत्वपूर्ण कदम है, इस बजट का स्वागत किया जाना चाहिए, मुझे पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो हमारा स्वप्न है एक विकसित भारत बनाना, भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, उस लिहाज से यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है।
*###*
*बजट निराशाजनक*
अयोध्या।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने बजट पर कहा महंगाई बेरोजगारी पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है । उत्तर प्रदेश और अयोध्या को इस बजट से ना उम्मीद ही हाथ लगी । श्री पांडेय ने कहा की भाजपा की सरकार में नौजवान किसान मजदूर दलित सभी वर्ग परेशान है । किसी भी वर्ग के लिए कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है । नौजवान हमेशा पक्की नौकरी चाहता है । लेकिन नौजवानों को पक्की नौकरी नहीं मिल पा रही है । इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश खासकर अयोध्या के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई गई ।श्री पांडेय ने कहा कि बजट से आम जनता को निराशा ही हाथ लगी है । श्री पांडे ने कहा किसानों के लिए कोई हितकारी योजनाएं नहीं बनाई गई । श्री पांडे ने कहा कि भाजपा की सरकार में जनकल्याणकारी योजनाएं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इस सरकार में महंगाई से आम जनता पूरी तरीके से त्रस्त है श्री पांडे ने कहा की उत्तर प्रदेश से ही देश के प्रधानमंत्री है लेकिन इस प्रदेश की उपेक्षा की गई श्री पांडे ने कहा की जनता इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।