कौशांबी20जुलाई24*बुलेट बाइक चालक ने अधेड़ महिला को मारी टक्कर महिला का दायां पैर टूटा*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अंतर्गत मूरतगंज के मस्जिद के ठीक सामने से सड़क क्रास कर रही अधेड़ महिला को बुलेट बाइक चालक ने टक्कर मार दिया है जिससे महिला का पैर टूट गया
जानकारी के अनुसार केलपति उम्र 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय नोखे उम्र निवासी रधुनाथ पुर कालोनी मूरतगंज किसी काम से गयी थी वापस घर आते समय बुलेट बाइक चालक ने टक्कर मार दिया जिससे पैर टूट गया मौके पर मूरतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार तोमर दिवान लालबाबू ने अधेड़ महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया व बुलेट बाइक को पकड़कर मूरतगंज चौकी पर खड़ी कराया
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।