भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर20जुलाई24*मदन अहिल्या महाविद्यालय में छात्रावास को चालू करवाने एवं छात्र हितों के विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन जारी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दो दिनों से मदन अहिल्या महाविद्यालय में छात्रावास को चालू करवाने एवं छात्र हितों के विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन जारी है लेकिन इस बीच में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे मदन अहिल्या महाविद्यालय के कर्मचारी अरुण कुमार द्वारा एबीवीपी के मांग पत्र को फाड़ कर अराजकता पूर्वक महाविद्यालय की छात्राओं के साथ धक्का मुक्की एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुज चौरसिया पर उनके द्वारा हाथ उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है… छात्राओं पर हमले की सूचना विद्यार्थी परिषद भागलपुर के छात्र नेता कुणाल पाण्डेय को मिलते ही घटना की जानकारी कुलपति को देते हुए अभिलंब वहां के प्राचार्य एवं कर्मचारी अरुण कुमार को अभिलंब निलंबन करने की मांग किया लेकिन कुलपति के तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को बंद कराकर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और वही प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद एवं जिला सयोजक रोहित राज ने कहा है कि यह बंदी अनिश्चितकालीन तक रहेगा वैसे प्राचार्य एवं कर्मचारियों पर अभिलंब कार्यवाही हो छात्रा सुरक्षा की बात एक तरफ विश्वविद्यालय की कुलपति करते हैं लेकिन जब छात्राओं पर आत्मघाती हमला किया जाता है तो उसे पर कुलपति कोई स्टैंड नहीं लेते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कुलपति को घटना की जानकारी मिली लेकिन वह छात्र दरबार को छोड़कर छात्रों के आंदोलन को देखकर अपने राजनीतिक कार्यक्रम में चले गए।
नगर अध्यक्ष प्रो● विवेक कुमार हिंद ने कहा की मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में एबीवीपी के शांति पूर्ण अनशन पर महाविद्यालय कर्मियों द्वारा हिंसक झड़प उचित नहीं है। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीका और संवाद का तरीका अपनाया जाना चाहिए। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को संज्ञान लेते हुए संबंधित दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें..
गौतम साहू, सूर्यप्रताप, अमन, प्रांजल, हर्ष, शिव सागर, अंकित आनंद, आनंद राज, अंकित आनंद देव कुमार, अमर कुमार, , सुबंश कुमार, देव सूरज, ऋषि, प्रिंस, पीयूष, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*