July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी17जुलाई24*मामूली कहासुनी में जमकर चले लात घूंसे और लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

बाराबंकी17जुलाई24*मामूली कहासुनी में जमकर चले लात घूंसे और लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

बाराबंकी17जुलाई24*मामूली कहासुनी में जमकर चले लात घूंसे और लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

बाराबंकी। सफदरगंज थाना के कस्बा जकरिया में बकरी के बच्चे को लेकर मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों तरफ से लोगों को चोटे आई है।जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम तमीम बानों घर के अन्दर खाना बना रही थी। तमीम के पिता जैरूद्दीन व माता शमीम बानो घर पर थे।आरोप है कि इसी बीच पड़ोस में रह रहे इस्लामुद्दीन व उनकी पत्नी, सलाहूद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन, दमाद मसीहूद्दीन पुत्र इदरीश और मसीहूद्दीन की पत्नी अपने परिवार के साथ तमीम के घर आकर भद्दी-भद्दी गालिया देने लगे। मना करने पर विपक्षी घर के बाहर और घर के अन्दर घूसकर माता पिता सहित सभी को लात घूसो व लाठी-डण्डों से जमकर मारने-पीटने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तमीम के शोर मचाने पर आस-पास के लोग बचाने के लिए पहुंचे तो विपक्षी उन्हें भी मारने पीटने लगे। फिलहाल पुलिस ने तमीम बानों की तहरीर के मुताबिक विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.