कौशांबी17जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[17/07, 1:53 pm] +91 96216 39625: *18 जुलाई को होगा प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक चुनाव*
*कौशांबी।**प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संगठन के सदस्यों द्वारा दिनांक 18 जुलाई दिन गुरुवार को अपराहन दो बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय / स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी परिसर में संगठन का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी को प्रार्थना पत्र देकर सदस्यों को चुनाव मे प्रतिभाग करने के लिए उक्त दिनांक को अपराह्न 01 बजे चिकित्सालयों से कार्यमुक्त करने के साथ ही उपरोक्त अंकित दिनांक, समम्, स्थान पर पर्यवेक्षक एवं नामित अधिकारी को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की गई है।
[17/07, 5:50 pm] +91 99191 60604: *जमीनी विवाद में दो पक्ष में चले लाठी कुल्हाड़ी तीन लहूलुहान*
*लंबे समय से अधिकारियों को एप्लीकेशन देकर मामले के निस्तारण की लोग कर रहे थे मांग*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के उदाथु गढ़वा गांव में बुधवार की सुबह 8:00 बजे दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है इस संघर्ष में दोनों पक्ष के तीन लोग लहूलुहान हो गए हैं घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और इस हमले के पीछे *थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं लंबे समय से मामले का निस्तारण कराए जाने की एप्लीकेशन थाना पुलिस को दी जा रही थी* लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका और एक पक्ष के लोग बुधवार की सुबह विवादित जमीन पर मेड बांधने पहुंच गए जिस पर दूसरे पक्ष के लोग मेड बांधने से रोकने के लिए पहुंच गए देखते देखते गाली गलौज शुरू हो गया और दोनों पक्ष से लाठी कुल्हाड़ी निकल आई और एक दूसरे पर हमला बोल दिया गया है जिससे तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों का आक्रोश समाप्त कराया है
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के उदाथु गढ़वा गांव निवासी रामबाबू वा श्याम बाबू का अपने ही गांव के भारत लाल मौर्या से जमीन का विवाद चल रहा है दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है मामला थाना और तहसील दिवस तक पहुंचा है लेकिन पुलिस और राजस्व टीम की ढुलमुल रवैया के चलते जमीन के विवाद का निस्तारण नहीं हो सका है। विवाद का निस्तारण ना होने के बाद भी भारत लाल मौर्य के पुत्र उमेश मौर्य अपने परिवार के अन्य लोगों को लेकर विवादित जमीन में मेड बांधने बुधवार की सुबह खेत पर पहुंच गए इस बात की जानकारी दूसरे पक्ष के रामबाबू और श्यामबाबू को लग गई जिस पर रामबाबू और श्याम बाबू के छह पुत्र संदीप मनदीप आकाश विकास कुलदीप भुवनेश्वर मौके पर पहुंचकर मेड बांधने का विरोध करने लगे देखते देखते दोनों पक्ष के बीच गाली गलौज होने लगा और दोनों पक्षों की ओर से लाठी कुल्हाड़ी चलने लगी इस हमले में आशीष पुत्र श्याम बाबू और दूसरे पक्ष के मनराखन व अश्विनी के सिर में गंभीर चोटे आई हैं घटना स्थल पर खून खराबा देखकर हड़कंप मच गया मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है लेकिन हमले के बाद दोनों परिवार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है इस मामले में थाना पुलिस ने पहले ही विवाद का निस्तारण कर दिया होता तो बुधवार को गांव में खून खराबा ना होता।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।