July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भिण्ड16जुलाई24*दबरेहा मामले पर फरियादी युवक का व्यान आया सामने बोले अफवाह फैलाकर कोंग्रेसी चमकाना चाहते है अपनी राजनीति*

भिण्ड16जुलाई24*दबरेहा मामले पर फरियादी युवक का व्यान आया सामने बोले अफवाह फैलाकर कोंग्रेसी चमकाना चाहते है अपनी राजनीति*

भिण्ड16जुलाई24*दबरेहा मामले पर फरियादी युवक का व्यान आया सामने बोले अफवाह फैलाकर कोंग्रेसी चमकाना चाहते है अपनी राजनीति*

*लहार बिधायक के भाई मेरे पारवारिक ब्यक्ति उनसे मेरा कोई बिबाद नही उनकी छवि धूमिल करने का कोंग्रेसी कर रहे प्रयास*

*मोनू उपाध्याय*

मिहोंना थाना क्षेत्र के ग्राम दबरेहा में अभी हाल ही में कुछ युवकों द्वारा नशे की हालत में बिबाद हो गया था जिस पर मिहोंना थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त युवक की गाड़ी जप्त कर ली थी जिसको कोंग्रेस आईटी सेल द्वारा लहार बिधायक की छबि धूमिल करने के उद्देश्य से ओर अपनी राजनीति चमकाने ओर क्षेत्र में जातिवाद फैलाने के मकसद से उनके भाई से बिबाद बताकर सोसल मीडिया पर सजाकर परोसा था जिसका पटाक्षेप आज स्वयं फरियादी जगत सिंह कुशवाह निबासी धंजा उत्तर प्रदेश आये और बोले कि हम दबरेहा में पूजा करने आये थे और वहां अचलपुरा के कुछ युवकों से बिबाद हो गया था जिसका तुरन्त आपसी बातचीत से मामले में सुलह हो गयी थी पर पुलिस के आने पर हम नशे में होने की बजह से मौके से गाड़ी छोड़कर निकल गए थे पर विधायक जी के भाई न मुझे मिले न मेरा उनसे मेरा कोई बिबाद हुआ ये भृम फैलाने की स्थिति सिर्फ कोंग्रेसियो द्वारा अपनी राजनीति को चमकाने के लिए सोशल मीडिया पर डाली गई है पर मेरा विधायक जी या उनके परिवार से कोई लेना देना नही है ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.