July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 जुलाई 24 ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी आज तक से

औरैया 13 जुलाई 24 ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी आज तक से

[7/13, 6:21 PM] +91 97600 76459: *मारपीट के तीन मामलों में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज*

*अजीतमल,औरैया।* विवाद के चलते मारपीट के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र मे तीन स्थानों पर मारपीट के मामले में राजीव कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी बिलावा की तहरीर पर आपसी विवाद के चलते गाली गलौज कर दंपत्ति के साथ मारपीट करने के मामले में गांव के ही संतोष पुत्र छोटेलाल, रजनी पत्नी भारत सिंह, अवनीश पुत्र भारत के खिलाफ, मामला दर्ज किया। दूसरे मामले में शराब पीकर महिला के साथ गाली-गलोज कर मारपीट करने के आरोप में भदसान निवासी महिला अनुराधा पत्नी दीपक की तहरीर पर उनके ही गांव के लल्लन बाबू पुत्र दयाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तीसरे मामले में बाबरपुर कस्बे के एक गेस्ट हाउस के बाहर विवाद के चलते शराब के नशे में युवक के सिर में पेय पदार्थ की बोतल मारकर घायल कर देने के मामले में आवेश कुमार पुत्र हरि गुप्ता निवासी विद्यानगर की तहरीर पर पुलिस ने बिजेंद्र उर्फ शाका in निवासी लक्ष्मणपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया। मारपीट के तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरु की।
[7/13, 6:22 PM] +91 97600 76459: *रोडबेज बसो के अन्दर से न गुजरने से यात्री परेशान*

*लोगो ने प्रधानमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के अन्दर स्थिति रोडवेज बस अडडे से बसो का संचालन न होने तथा अन्दर से बसे न गुजरने से दूर दराज की यात्रा करने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले क्षेत्रीय लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बसो के इन्तजार में घंन्टो बैठे रहते है और फिर उनको हाईवे पर जाकर के बस पकड़नी पड़ती है, जिससे दुर्घटना होने की पूरी सम्भावनाये बनी हुई है।
वही रोडवेज अजीतमल बाबरपुर रोडवेज समस्या समिति के सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर टयूट किये गये शिकायती पत्र में औरैया रोडवेज की एआरएम द्वारा शतप्रतिशत बसे कस्बे के अन्दर से आने की बात कहते हुए समस्या का निस्तारण कर दिया गया था। लेकिन हकीकत में कस्बे के अंदर सिर्फ आठ से दस बसे सिर्फ लोकल रूट की ही पहुंचती है। दिल्ली रूट बाली बसे कस्बे के अंदर से नही गुजरती है।जिसके चलते रोडवेज समस्या संघर्ष मोर्चा के सदस्य विशाल गुप्ता ने पी एम ओ पी जी पोर्टल पर पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में बताया की हाइवे के किनारे बसे अजीतमल कस्बे में बने रोडवेज बस अड्डे पर सिर्फ तीन से चार बसे ही आती है जबकि हाईवे से प्रतिदिन करीब दो सौ बसे अलग अलग डिपो की निकलती है जब इनके चालक एवम परिचालक से कस्बे के अंदर से बसे ले जाने की बात की जाती है तो नेतागिरी करने गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हाइवे से ही बसे जाने का नियम बताया जाता है। पत्र के माध्यम से हाइवे से निकलने बाली लगभग आधा सैकड़ा डिपो की बसों को अजीतमल बाबरपुर कस्बे के अंदर से संचालन कराए जाने की मांग की गई है। कस्बे के लोगो ने भी सभी रोडवेज बसों का कस्बे के अंदर से संचालन कराए जाने की मांग की है।
[7/13, 6:30 PM] +91 97600 76459: रामलीला कमेटी की बैठक आज

औरैया। रविवार 14 जुलाई यानि आज शाम 4 बजे बघाकटरा स्थित पक्का तालाब पर रामलीला कमेटी एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जायेगा। नव नियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा उर्फ छुन्ना साउंड वाले ने कहा कि रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य समय का विशेष ध्यान रखते हुए बैठक में पहुंचे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.