वाराणसी10जुलाई24*ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मे वाराणसी से महामंत्री बनी डा राजलक्ष्मी
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी 10/07/24 ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन गोमतीनगर लखनऊ में संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बृजेश राय एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री रजनीश राय जी द्वारा डॉक्टर राजलक्ष्मी राय को जो पेशे से डॉक्टर होते हुए भी हमाजसेवी है उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वाराञसी से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के रूप में मनोनीत किया गया । इस अवसर पर संगठन के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी जनों के साथ साथ राष्ट्रीय और प्रादेशिक कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्य, पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*