कानपुर देहात 5 जुलाई 24 करीब दो माह पहले बनी सड़क पहली बरसात के पानी में ही ध्वस्त हो गयी*
रनिया थाना क्षेत्र में ग्राम सभा धनजुआ पहाड़पुर देवकली में काफी इंतजार के बाद सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन, निर्माण कार्य के करीब दो माह बाद ही अनियमितता की भेट चढ़ गयी. सड़क बरसात की पहली बारिश में ध्वस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और गलत तरीके से सड़क बनाने का आरोप लगा रहे हैं
क्या कहते हैं गांव के लोग –इस संबंध में धनजुआ के आदर्श सिंह राजावत युवा किसान नेता भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक ने बताया कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और सही से निर्माण नहीं कराया गया है. इसके कारण सड़क टूट गयी. सड़क जब बन रही थी तो हम लोगों को काफी खुशी हुई, लेकिन यह खुशी एक माह भी नहीं चल पायी.
नई बनी सड़क ध्वस्त होने से स्कूली बच्चों और गांव के लोगों को आने –जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*