रीवांम0प्र04जुलाई24*आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्तशुदा 24 वाहनों की नीलामी होगी*
रीवा जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्तशुदा एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किये गये कुल 24 वाहनों की नीलामी होगी। इसके लिये सीलबंद निविदाएं सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय रीवा द्वारा आमंत्रित की गई है। निविदा/ नीलामी की शर्ते एवं अन्य जानकारी अवकाश दिनों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में 18 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय में तथा निविदा फार्म 19 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे तक सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा 22 जुलाई 2024 को दोपहर एक बजे तक सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त निविदाएं 22 जुलाई 2024 को ही दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में उपस्थित निविदताओ अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जाएगी। निविदताओं की अनुपस्थिति निविदा खोलने के प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।