कौशांबी3जुलाई24*एसओ कोखराज इंद्रदेव ने मोहर्रम व कावड यात्रा को लेकर कोखराज क्षेत्र में किया पैदल गस्त*
*कोखराज कौशाम्बी* वाहन चालकों को रोक कर तीन सवारी व कागजात को कोखराज कोतवाल ने चेक किया मोहर्रम के त्यौहार और कांवड़ यात्रा के सफलता को लेकर के कोखराज थाना क्षेत्र में एसओ इंद्रदेव ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की स्थिति जानी लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से कावड़ यात्रा एवं मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की पैदल गस्त के दौरान कोखराज कोतवाल ने वाहनों के अभिलेखों की जांच की लोगों को कानून का पाठ पढ़ाया और साथ ही साथ सड़कों पर वाहन न खड़े करने पुल के नीचे तमाम दुकानदारों को समझाया कि जाम न लगने पाए इसका विशेष ध्यान रखें और लोगों को हिदायत दी है इस दौरान उन्होंने संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की और उन्हें कठोर चेतावनी दी है पैदल गस्त के दौरान आम जनमानस व्यापारी और दुकानदारों से वार्ता की कानून व्यवस्था की जानकारी ली और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

More Stories
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया