जम्मू कश्मीर3जुलाई24*अमरनाथ यात्रियों की बस का ब्रेक जब हुआ फेल, कूदने लगे श्रद्धालु, आर्मी ने रोक दी बड़ी घटना*
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में इंडियन आर्मी और पुलिस ने बहुत बड़ी घटना रोक दी। अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस का ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में यात्री डर के मारे बस से कूदने लगे। इस पर आर्मी ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर बस के नीचे पत्थरों को डाल कर बस को रोक लिया, जिससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर संभावित दुर्घटना टल गई। इस दौरान बस से कूदने वाले कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब चालक ने यात्रियों को बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं । बस में 40 यात्री सवार थे▪️

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*