हल्द्वानी2जुलाई24* कैंची धाम के जाम पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री
स्थान – हल्द्वानी
फीड – व्हाट्सएप पर
एंकर – हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार आज अजय टम्टा हल्द्वानी पहुंचे थे, ऐसे में पार्टी द्वारा आज उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया उनके विभाग से उत्तराखंड के परिपेक्ष में जो भी काम उनके समक्ष आएंगे, उसको पूरा करने का काम किया जाएगा। कैंची धाम में लगातार लग रहे जाम को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने भी स्वीकार किया, क्योंकि आज वह खुद जाम में फंसे थे, ऐसे में उन्होंने कहा कैंची धाम में बाईपास और टनल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। ज्योलिकोट, भवाली से लेकर खैरना और पांडुखाल तक सड़क को जोड़कर मानसखंड की प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे, ताकि केदारखंड तक सड़क जुड़ी हो, उन्होंने बताया काशीपुर से रामनगर को फोरलेन से जोड़ा जाएगा। 2 महीने बाद देहरादून से दिल्ली का सफर 2 घंटे में पूरा किया जाएगा। इसकी भी शुरुआत हो जाएगी, सड़के सुरक्षित हो इसको लेकर उनका मंत्रालय हर संभव प्रयास कर रहा है।
बाइट – अजय टम्टा, सड़क परिवहन राज्य मंत्री
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।