औरैया30जून24*सड़क की टूटी पुलिया न बनने से ग्रामीणों ने आक्रोश*
*बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास मुडेनारामदत्त व मल्लाह की मै TVडयां जाने वाली सड़क पर टूटी पुलिया*
*टूटी पुलिया से हादसा होने की बनी रहती है संभावना*
*फफूँद,औरैया।* ब्लॉक भाग्यनगर क्षेत्र के दो गावों को जाने वाली सड़क की टूटी पुलिया नही बनाये जाने से ग्रामीणों मे आक्रोश है, टूटी पुलिया से हादसा होने की संभावना बनी रहती है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मुडेनारामदत्त और मल्लाह की मडैया जाने वाली सड़क की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास पुलिया काफी समय से टूटी पड़ी है। प्रधान यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि वे कई बार अधिकारीयों को अवगत करा चुके है लेकिन जिम्मेदारो ने कोई ध्यान नही दिया। ग्राम पंचायत मुडेनारामदत्त के प्रधान यशपाल राजपूत, विनोद कुमार, चंद्र प्रकाश, संजीत कुमार प्रखर, मंगल, शिवकुमार आदि ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।