रूड़की हरिद्वार30नूं24*बालेकी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर,घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती*
अरशद हुसैन 9997204820
8077032828
एंकर ,रूडकी के झबरेड़ा के इकबलपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई आरोपी युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे जो मौका पाकर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों के मुताबिक अमरपुरकाजी गांव निवासी 21 वर्षीय तुषार पुत्र सुशील के बड़े भाई की कुछ दिन बाद शादी है जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है तुषार भी आज अपने दादा के साथ बाइक से घर लौट रहा था जैसे ही वह बालेकि गांव के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है की वह खतरे से बाहर है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं युवक के मुताबिक उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी।फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है.
*बाइट तुषार घायल युवक*

More Stories
कानपुर देहात दिनांक 02 दिसंबर 2025*आधार कार्ड को जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में नहीं किया जाएगा स्वीकार।*
कानपुर देहात2दिसंबर25*बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।*
मथुरा2दिसंबर25* जनता के सहयोग से एक चोर को चोरी के माल (02 जोडी पायल सफेद धातु व 1 जोडी कान की बाली पीली धातु ) सहित पकड़ा गया ।*