लखनऊ22जून24यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व राज्यों पर की खास खबरें
सोनभद्र – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत,दोपहर बाद अचानक बारिश में आकाशीय बिजली गिरी,2 घायलों को घोरावल सीएससी में कराया गया भर्ती,घोरावल थाने के करसोता गांव-पेढ़ गांव की घटना
[22/06, 8:22 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं – पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ दुष्कर्म का आरोपी,गांव में 10 दिन पहले बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म,दुष्कर्म की वारदात के बाद फरार था हिस्ट्रीशीटर वीरेश,घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल भेजा गया,कादरचौक थाना क्षेत्र की उझानी रोड पर हुई मुठभेड़
[22/06, 8:23 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – हाजियों की वापसी का सिलसिला हुआ शुरू,लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा हाजियों का जत्था
हाजियों का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
पसमांदा मुस्लिम समाज अध्यक्ष ने किया स्वागत
अनीस मंसूरी ने माला पहनाकर किया स्वागत
‘हाजियों की परेशानी को पीएम को बताएंगे’
‘मेमोरेंडम के माध्यम से पीएम को बताएंगे’
[22/06, 8:25 pm] +91 94151 97071: 🆔राजस्थान के 10 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. अवैध सेंड माइनिंग (रेत खनन) मामले में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है. उदयपुर, टोंक, जयपुर, सीकर, जोधपुर समेत 10 लोकेशन पर छापेमारी की गई है. जांच में टीम को 20 लाख रुपए कैश, 1 देसी पिस्टल अभी तक की छापेमारी में बरामद हुए हैं.
[22/06, 8:26 pm] +91 94151 97071: 🆔बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है.दरअसल, संगीत सोम ने संजीव बालियान पर विदेशों में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया था.
[22/06, 8:28 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : जलकल विभाग की पानी सप्लाई पाइप फटी ,तेजी से बह रहा सड़क पर पानी ,लोगों के घरों में आ रहा बालू, गंदा पीला पानी ,जोन 1 हज़रतगंज के गोखले मार्ग का मामला.
[22/06, 8:30 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर : रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव,दोनों पक्षों के पथराव में कई लोग हुए घायल,पुलिस की लापरवाही के चलते घटी घटना,दीवान अनूप सिंह पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप,पीड़ित को धमकाते हुए वीडियो हुआ वायरल,रामपुरमथुरा थाने के बांसुरा गांव की घटना.
[22/06, 8:31 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: दूध विक्रेता पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला,बीच बचाव करने आए दूसरे युवक पर झोंका फायर,खून से लथपथ युवक को फेंककर आरोपी हुए फरार ,गंभीर हालत में युवक को कराया अस्पताल में भर्ती,हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज,गाजीपुर थाने के लखनऊ मॉडर्न स्कूल की घटना.
🆔उन्नाव- सदिग्ध हालत में युवक का खेत में मिला शव, बिहार का रहने वाला बताया जा रहा मृतक युवक, उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की घटना.
[22/06, 8:32 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर
बिजली विभाग में 80 पद निकालने के प्रस्ताव पर मुहर
अबतक बिजली सुरक्षा विभाग में 65 पद थे
परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए विधेयक
वित्त सेवा अधिकारियों की अलग अलग चरणों में ट्रेनिंग
देहरादून में खाद्य विश्लेषण में 13 पदों की सहमति
चिकित्सा शिक्षा में 8 पद आउटसोर्सिंग से भरने को मंजूरी.
[22/06, 8:34 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन: राशन विक्रेता राशन वितरण में कर रहे मनमानी,राशन विक्रेता मिलने वाले राशन में कर रहे घटतौली,राशन विक्रेता के घटतौली करने का वीडियो वायरल,पीड़ित राशनकार्ड धारक ने एसडीएम से की शिकायत,एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश,कोंच तहसील के ग्राम जरा का मामला.
[22/06, 8:35 pm] +91 94151 97071: 🆔सिद्धार्थनगर- 15 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से हुई मौत, कल भैंस चराने गई थी,आज नदी में उतराता मिला शव, थाना उसका बाजार क्षेत्र के सेखुई गांव की घटना.
🆔कन्नौज-3 शातिर चोरों को कन्नौज पुलिस ने दबोचा, घरों-धार्मिक स्थलों में नकब लगा करते थे चोरी, कांशीराम कॉलोनी से परवेज, शाहबाज,फैज अरेस्ट, पूछताछ में जोड़ीनाथ मंदिर,मेहंदीघाट में कबूली चोरी.
[22/06, 8:37 pm] +91 94151 97071: *✍🏻 आपको बताते चलें, खुद को सेफ करने के लिए बरेली के SSP ने थाना प्रभारी, 2 दरोगा समेत 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है।* विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। लेकिन डीजीपी ने अभी तक बरेली SSP के खिलाफ कार्रवाई के कोई संकेत नहीं दिए और उनसे को स्पष्टीकरण तलब किया है। बरेली प्लॉट कब्जे को लेकर भयंकर वायरल वीडियो में जिस तरह से पुलिस विभाग की भूमिका रही है उसको लेकर काफी छीछालेदर हुई है।
[22/06, 8:38 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव: संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला युवक शव,ईंट भट्ठे के मजदूर का खेत में शव मिला,ग्रामीणों ने शव पड़ा देख पुलिस को दी सूतना,बांगरमऊ क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास की घटना.
🆔आगरा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला ,बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ,मृतक युवक के पास से निकली पिस्टल ,पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी ,बाह के धोबई गांव के पास की घटना.
[22/06, 8:39 pm] +91 94151 97071: 🆔बलिया – सड़क किनारे नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप,ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना,मौके पर एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,मृतक के शव,चेहरे पर गम्भीर चोटों के निशान,उभांव थाना क्षेत्र के अठगांवा का मामला
[22/06, 8:43 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी – दबंग युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म,घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म,शिकायत करने पर पति को मारने की दी धमकी,पीड़िता ने बेवर थाने पर दी तहरीर लगाई गुहार ,पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी ,बेवर थाना क्षेत्र का मामला
🆔महोबा – नगर पालिका सभासदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार,सामूहिक बहिष्कार कर लगाए अनियमितता के आरोप,आक्रोशित सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार,15वें वित्त से हुई खरीददारी में धांधली का लगाया आरोप,चरखारी नगर पालिका परिसर का मामला
[22/06, 8:44 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर – थाना फतेहपुर पुलिस ने 1 वाहन चोर को पकड़ा ,चोरी की गई बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार,थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ किया गिरफ्तार ,अभियुक्त को छुटमलपुर कट के पास से पकड़ा
🆔महोबा – संदिग्ध हालत में विकासखण्ड परिसर में लगी आग,आग की लपटों से पास में खड़ा मवेशी हुआ क्षतिग्रस्त,चरख़ारी विकासखण्ड का मामला
[22/06, 8:45 pm] +91 94151 97071: 🆔महोबा – पत्नी के वियोग में युवक ने की आत्महत्या,सूने घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव,4 दिन पूर्व 2 बच्चों के साथ घर से गई थई पत्नी,श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के ननौरा गांव का मामला
🆔महोबा – गहरी खदान में पानी में उतराता मिला युवक का शव,एक हफ्ते पूर्व घर से बिना बताए निकला था युवक,कबरई कस्बे के बघवा स्थित पहाड़ का मामला
[22/06, 8:46 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – LDA ने ई-ऑक्शन में बेची 240 करोड़ की सम्पत्ति
जल्द लांच होंगे देवपुर पारा योजना में 500 EWS भवन
मंडलायुक्त ने योजनाओं,हेरिटेज जोन के कार्यों की समीक्षा की
[22/06, 8:48 pm] +91 94151 97071: 🆔इंदौर, मध्य प्रदेश: पेपर लीक होने के आरोप पर MPPSC के OSD रविन्द्र पंचभाई ने कहा, “राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024(MPPSC) का आयोजन कल होने वाला है। पूरे प्रदेश में 55 जिला मुख्यालय पर इसे आयोजित किया गया है… प्रश्न पत्र लीक होने और बेचे जाने को लेकर कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इसे आयोग गंभीर रूप से लेते हुए जो भी कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया होगी वह आयोग की ओर से की जाएगी। वर्तमान में इसके संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की गई है। कल होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय और स्थान पर होगी उसमें कोई परिवर्तन नहीं है। लगभग एक लाख 83 हजार छात्र परीक्षा देंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो उस पर ध्यान न दें। प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि कल परीक्षा के बाद हो पाएगी क्योंकि आयोग के पास प्रश्न पत्र सील किए हुए रूप में वितरित किए जाते हैं…”
[22/06, 8:49 pm] +91 94151 97071: 🆔हज यात्रा 2024 मुकम्मल होने के बाद हज यात्री वापस दिल्ली लौटे। वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट से है।
[22/06, 8:50 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-*
*एक्सईएन अभिषेक यादव के निलंबन की कार्रबाई का मामला हुआ गर्म।*
*भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने एक्सईएन के निलंबन के लिए सीएम योगी को लिखा शिकायती पत्र।*
*एक्सईएन का जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य के प्रति असंतोष व्यवहार की कही बात।*
*एक्सईएन अभिषेक यादव पर अपने चहेते हरदोई के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का लगा आरोप।*
*एक्सईएन अभिषेक यादव पर जनसामान्य को अनावश्यक परेशान कर शासन की छबि धूमिल करने का भी लगा आरोप।*
*पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अभिषेक यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संस्तुति के बाद मामला गर्म हुआ।*
*एक्सईएन ने बीते दिनों सड़क का कार्य पूर्ण हुए बिना कर दिया था 90 लाख का भुगतान।*
*अभिषेक यादव अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग औरैया के पद पर है तैनात।*
[22/06, 8:50 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे: वकाड पुलिस स्टेशन के PI रवि किरण नाले कल एक महिला थाने पहुंची थी, महिला का उसके पति के साथ पारिवारिक विवाद है जिसे लेकर तलाक की याचिका डाली गई है। इसे लेकर ही महिला को कुछ कागज़ात पर दस्तखत करवाने के लिए जबरदस्ती ले जाया जा रहा था। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।”
[22/06, 8:50 pm] +91 97607 09025: औरैया- क्षेत्राधिकारी ने रात्रि में निकलकर हाईवे किनारे संचालित हो रहे होटल/ढाबा मारा छापा,क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेता में मचा हड़कंप। छापेमारी में कई ढाबों पर शराब हुई बरामद। क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह व एसओजी टीम ने मारा संयुक्त छापा। कई अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने की कार्यवाही। सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
[22/06, 8:51 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…कांग्रेस आज इतरा रही है जिन्हें 100 से भी कम सीटें मिली हैं। इस देश में 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया है और भाजपा को इसमें से 23.59 फीसदी और कांग्रेस 13 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। हमारी NDA को 40 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं… दुनिया के दूसरे देशों के राजनयिकों ने भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को सहारा है और प्रशंसा की है…”
[22/06, 8:52 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री अतिशी धरने में शामिल हुईं।
वे राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। AAP का आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है।
[22/06, 8:52 pm] +91 94151 97071: *🆔तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के राजगीर में नए नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर के उद्घाटन की खुशी में पत्र लिखा है।*
[22/06, 8:53 pm] +91 94151 97071: *🆔53वीं GST परिषद की बैठक पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,* “आज 53वीं जीएसटी परिषद की बैठक में व्यापार सुविधा… करदाताओं को राहत देने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। इससे व्यापारियों, MSMEs और करदाताओं को लाभ होगा…आज, GST परिषद ने GST अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिसों पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की है, जिसमें धोखाधड़ी, दमन या गलत बयानी से जुड़े मामले शामिल नहीं हैं। वित्त वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए धारा 73 के तहत जारी किए गए सभी नोटिसों के लिए, परिषद ने उन डिमांड नोटिसों पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की है, जो तामील हो चुकी है…”
[22/06, 8:55 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली: दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा*, “आज से हमारे हज यात्रियों का आगमन शुरू है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव कोशिश की है…”
हज यात्रा के दौरान हीट वेव के चलते कई भारतीयों की मौत पर उन्होंने कहा, “…बहुत अफसोस की बात है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं। जिन्होंने हज़ यात्री अपनी अल्लाह को प्यारे हो गए, दुआ करूंगी कि जन्नत में उनको ऊंचे से ऊंचा मुकाम मिले।”
[22/06, 8:56 pm] +91 94151 97071: 🆔सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): सिलीगुड़ी इस्कॉन परिसर में भगवान जगन्नाथ के सहस्त्र धारा स्नान अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
[22/06, 8:57 pm] +91 94151 97071: कोलकाता: IG-BSF रीजन कमांडर्स BGB बॉर्डर को-ऑर्डिनेटर कॉन्फ्रेंस में BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के IG आयुष मणि तिवारी ने कहा, “यह हमारी 20वीं श्रृंखला के तहत IG और रीजन कमांडर्स की बैठक है। इस बार बांग्लादेश से भी BGB प्रतिनिधि दल आए हैं। हर बार की तरह हमारे बीच जो आपसी मुद्दे हैं, उस दिशा में बातें की जाएंगी… कॉन्फ्रेंस चार दिन चलेगा… बांग्लादेश के साथ हमारी बातचीत लगातार जारी रहती है। हमारी यह बैठक सालाना दो बार आयोजित की जाती हैं…”
[22/06, 8:59 pm] +91 94151 97071: 🆔सेक्टर-35 गुरुग्राम में पद्मिनी वीएनए नाम की कंपनी है, कंपनी की कुछ बसें कर्मचारियों को लेकर आती हैं। आज सुबह उन्हीं में से एक बस के नीचे आने से एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई। जिसके चलते कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज़ कर लिया है। जांच की जाएगी: संदीप कुमार, PRO, गुरुग्राम पुलिस

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे