महोबा 22 जून 24*आग से 2 लाख से अधिक की संपत्ति राख
शार्ट सर्किट से आगजनी की हुई घटना
फोटो,,,,, गृहस्वामी के घर की जली संपत्ति और मकान
अजय विश्वकर्मा महोबा यू पी आज तक
खरेला (महोबा) थाना कस्बा खरेला मोहल्ला सादराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आगे से 2 लाख से अधिक की संपत्ति जल गई। आग की लपटे देखकर पहुंचे पड़ोसियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया इसी बीच पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के प्रयास से आग को बुझाया गया। जब तक घर में रखी गृहस्थी के समान कपड़े आदि जल गए।
कस्बा खरेला सदराय प्रथम निवासी रामसेवक तिवारी के दो बेटे प्रदीप तिवारी व दिनेश तिवारी अलग-अलग रहते है ।दोपहर दोपहर को अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। घर के मुखिया बाहर गए थे महिलाएं बच्चे मौजूद थे।
आग की लपटे विकराल हुई तक परिजन कुछ समझ पाए और बाहर निकल कर भागे और शोर मचाया। शोर सुनकर आप पास के लोग पहुंचे और बाल्टी डिब्बों से पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। डेढ घंटे बाद फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग को बुझाया।आग जानी की घटना में दोनो भाईयो की करीब 2 लाख से अधिक की संपत्ति जल है। गृहस्वामी के अनुसार मकान में रखा फ्रिज कूलर कलर टीवी गृहस्थी की समस्त सामग्री कपड़े राशन आदि जलकर खाक हो गया है।जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख से अधिक बताई ।
इनसेट,,
राजू के साहस प्रयास से टली बड़ी घटना
खरेला।नगर में आगजनी की घटना के दौरान रास्ते से निकला ग्राम पहरेथा निवासी राजू सेन ने सूझ बुझ से बड़ा हादसा टाल दिया। दोपहर करीब 2बजे करीब उठी आग की लपटे तेज चलती हवाओ के कारण आस पास जुड़े कच्चे रिहायशी मकानो की ओर आग बढ़ रही थी। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पानी लाकर दूर से फेक रहे थे। तेज आंच और विकराल उठती लपटों को रोकने की हिम्मत कोई नही जुटा पा रहा था। इसी बीच मददगार दूत बने राजू सेन जान जोखिम में डालकर पड़ोसी की खपरैल अटारी में चढ़ गया और करीब 20मिनट तपिश सहते हुए लगी आग वाले मकान की धन्नी मकान के अंदर दो तरफ से गिरा दी तब कही आग एक ही मकान के दायरे में सिमटी रही । राजू सेन के साहस और प्रयास को सभी ने सराहा।उसके बाद पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग बुझाई। फायर ब्रिगेड मशीन का पानी खतम हो जाने पर उन्हें भी टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया गया।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,