पंजाब 21 जून 2024* 20 ग्राम हैरोइन सहित काबू किये गये आरोपी को जेल भेजा
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 21 जून (शर्मा/सोनू): नार्कोटिक्स रेंज के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 20 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी राहुल पुत्र ओमप्रकाश वासी गली नं. 13 ठाकर आबादी रोड अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार नार्कोटिक्स रेंज के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ठाकर आबादी की तरफ जा रही थी कि धोबी घाट के निकट एक युवक शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान राहुल पुत्र ओमप्रकाश वासी गली नं. 13 ठाकर आबादी रोड अबोहर के रूप में हुई। राहुल के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदम नं. 63, 17.6.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 7, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*