(अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस- ‘स्वयं और समाज के लिए योग’)
दिनांक:- 21/06/2024
औरैया 21 जून 24*रैपिड ग्लोबल स्कूल बिधूना में: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सम्पूर्ण विश्व 21 जून बडे़ दिन को योग दिवस के रूप में मना रहा है। जिसकी थीम स्वयं और समाज के लिए योग उसी को ध्यानार्थ रखते हुए रैपिड ग्लोबल स्कूल के क्रीणांगन मे आज समस्त शिक्षक तथा शिक्षिकाओं व कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायामों को विद्यालय में नियुक्त योग प्रशिक्षिका सुश्री आकांक्षा केशरवानी के नेतृत्व में विद्यालय के एक्जू0 डायरेक्टर श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया, एजू0 डायरेक्टर श्रीमती दीप्ति कमल राठौड़ तथा प्राचार्य श्री दीपक पोखरिया, के सानिध्य में किया गया। सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ प्रातः 7 बजे विद्यालय में पहुँच चुके थे योग के महत्व को बताते हुऐ योग शिक्षिका ने विभिन्न बीमारियों से निजात पाने के लिए विभिन्न प्राणायाम व योगासनों के बारे में बताया। “करो योग रहो निरोग“ के उद्घोष के साथ समस्त क्रीणांगन गुंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ व अन्य विद्यालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएँ करायी गयी जो इस प्रकार से थी – सूर्यनमस्कार, वज्रासन, भुजंगासन, मयूरासन, योग, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि ।
यूपी आज तक से रिपोर्ट मोहम्मद अनीस 8954319831
दिबियापुर औरैया
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,