औरैया 22 सितंबर *स्कूटी फिसलने से शिक्षिका गंभीर घायल*
*फोटो परिचय। जिला अस्पताल में भर्ती घायल शिक्षिका*
*औरैया।* स्थानीय औरैया- इटावा मार्ग स्थित कोतवाली के समीप बुधवार को अपराह्न विद्यालय से वापस आते समय एक शिक्षिका स्कूटी फिसल जाने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , तथा उसके परिजनों को जानकारी दी गई।
शहर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी शिक्षिका पूजा देवी 40 वर्ष पत्नी अनिल कुमार जोकि थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में यूपीएस जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात है। बुधवार को अपराहन करीब सवा 2 बजे वह विद्यालय से स्कूटी द्वारा वापस औरैया आ रही थी , जैसे ही वह औरैया इटावा मार्ग स्थित कोतवाली के समीप पहुंची , उसी समय एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक किया। जिससे उसकी स्कूटी बहक गई , और वह स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही शिक्षिका के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। जिस पर उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये जिला अस्पताल में शिक्षिका का उपचार चल रहा था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने शिक्षिका के सिर में हेड इंजरी का होना बताया है।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*