जोधपुर22सितम्बर*विश्वकर्मा मंदिर में स्व. विनोद जांगिड़ की स्मृति में आयोजित वेक्सीनेशन शिविर में हुआ 141 लोगों का टीकाकरण*
जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में स्व. विनोद जांगिड़ (निजी सहायक, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं सूचना सहायक) की स्मृति में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें शास्त्री नगर सेक्टर सरदारपुरा की मेडिकल टीम द्वारा 141 लोगों का कोवेक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया गया।
मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, मंदिर कमेटी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और समाज के गणमान्य लोगों की मेजबानी में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवाया।
शिविर संयोजक महेश मांकड़ और ईश्वर मांकड़ ने बताया कि इस दौरान मंदिर कमेटी और स्व. विनोद जांगिड़ के परिजनों की ओर से शिविर में सहयोग करने वाली मेडिकल टीम और सहयोगियों का मोतियों की माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*