May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 सितंबर *बीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण*

औरैया 22 सितंबर *बीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण*

औरैया 22 सितंबर *बीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण*

*फोटो- निरीक्षण करते बीईओ*

*औरैया।* लॉक डाउन के समाप्ति के बाद विद्यालयों में शैक्षिक माहौल की हकीकत परखने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी जी जान से जुटे हैं। इसी के चलते बुधवार को औरैया ग्रामीण ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा तीन विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय आनेपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना, और प्राथमिक विद्यालय गोहना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की उपस्थिति पंजिका के साथ ही मध्याह्न भोजन का जायजा लिया।
कंपोजिट विद्यालय आनेपुर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को ऐसे ही लगातार गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना में बच्चों का शैक्षिक स्तर जानने के लिए उन्होंने कक्षाओं का संचालन भी किया और बच्चों को विषय वस्तु से संबंधित ज्ञान देकर उनसे सवाल- जबाब भी किये। इस दौरान उन्होंने जूनियर स्कूल गोहना के शिक्षकों द्वारा गणित – विज्ञान विषय को प्रयोगों द्वारा सिखाने के लिए विद्यालयी स्टाफ की तारीफ भी की। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गोहना का निरीक्षण किया। जहाँ पर बीईओ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हेमलता से एमडीएम, छात्र संख्या आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लेशन प्लान बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही शिक्षक डायरी अपडेट रखने के निर्देश दिये। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने शिक्षकों और शिक्षिकाओं को छात्रों के साथ ही अभिभावकों से भी संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.