July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर19जून24*निराश्रितों के पेंशन वृद्धि के लिए प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

अनूपपुर19जून24*निराश्रितों के पेंशन वृद्धि के लिए प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

अनूपपुर19जून24*निराश्रितों के पेंशन वृद्धि के लिए प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)भारतीय जनता पार्टी शहडोल संभाग के वरिष्ठ नेता एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की जनहितैषी सरकार आपके कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, मध्य प्रदेश जनहित एवं हितग्राही मूलक कार्यों के लिए देश में अग्रणी प्रदेश है, गुप्ता ने आगे कहा कि राज्य में लाडली बहना जैसी अति महत्वाकांक्षी योजना लागू है जिन्हे प्रतिमाह 1250 रुपए प्रदान किया जाता है, किंतु समाज के निरीह, असहाय निराश्रित कल्याणी तथा दिव्यांगजनों का पेंशन केवल ₹600 प्रतिमाह दिया जाता है यह राशि अत्यंत न्यूनतम है तथा जिन वर्गों को शासन की आर्थिक मदद की आवश्यकता है उन्हें मात्र ₹600 प्रतिमाह जीवन निर्वाह के लिए पेंशन दिया जाता जाना उनके साथ अन्याय प्रतीत होता है, लाडली बहना योजना भी महत्वपूर्ण है किंतु 60 वर्ष तक की आयु की बहनों को 1250 रुपए लाडली बहना योजना में दिया जाना उन वर्गों के साथ जिन्हें सहायता जीवन निर्वाह के लिए अति आवश्यक है उनके साथ भेदभाव है तथा लाडली बहन योजना में भी 21 वर्षों की बहनों को विवाहित या अविवाहित इस शर्तों को हटाकर सभी बहनों को पात्र की श्रेणी में लेकर लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान करने से समाज के व्यापक हित में होगा, समाज के निराश्रित, वृद्धावस्था, दिव्यांग ,कल्याणी पेंशन एवं परित्यक्ता पेंशन में वृद्धि कर 1250 रुपए लाडली बहन योजना से अधिक राशि दिया जाना सरकार के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है,भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने जरूरतमंदों को अतिशीघ्र पेंशन बढ़ाकर दिए जाने की पुरजोर मांग की है और यह आशा की है कि मुख्यमंत्री महोदय इस जनहितैसी महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण मांग पर आवश्य रूप से विचार कर ठोस निर्णय लेंगे जिससे जरूरतमंदों को इसका भरपूर फायदा मिल सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.