वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी19जून24*अन्नदाता किसानों की समृद्धि पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकताः योगी_*
__अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम ने लिखा_
*__तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात ‘अपनी काशी’ में प्रथम आगमन पर स्वागत_*
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्नदाता किसानों की समृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री जी आज देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी वाराणसी से ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक कृषि सखियों को प्रमाण-पत्र का वितरण और किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे।
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम योगी ने लिखा कि काशी की जनता अपने प्रिय सांसद मोदी जी के अभिनंदन हेतु उत्साहित है। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात ‘अपनी काशी’ में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।

More Stories
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*