अनूपपुर 16 जून 24 *अमरकंटक के शंभू धारा डैम से गजेंद्र पटेल का शव देर रात मिला
अनुपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे) कल 15जनू को अनुपपुर से पिकनिक मनाने अमरकंटक गए गजेंद्र पटेल का नहाते वक्त शंभू धारा डैम अमरकंटक में डुबने से मृत्यु हो गई थी, जिनका शव देर रात 2बजे अनुपपुर होमगार्ड कमांडएंट जेपी उयूके के नेतृत्व में एसडीईआरएफ, होमगार्ड के जवानओं द्वारा बड़े मशक्कत के बाद शव को निकाला गया, अनुपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के साथ पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद थी। अनुपपुर जिला चिकित्सालय में शव का पोस्ट मैडम कराया जा रहा है।
*अत्यंत दुखद पहलू मृतक 27 वर्षी गजेंद्र पटेल का विवाह अप्रैल 2023 में हुआ था ,अभी 15 दिन की बेटा है उनका।*
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*