अब्दुल जब्बार
अयोध्या15जून24*अज्ञात नग्न युवक का शव बरामद
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेलसर परिसर में अज्ञात शव की मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।शव की सूचना पर सीओ रुदौली आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुँचे।
भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि स्कूल के बरामदे में अज्ञात नग्न युवक लगभग 50 वर्ष का शव बरामद हुआ है।युवक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है जो स्कूल के अंदर आकर मर गया।शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है ।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*